उन्नाव।नितिन गडकरी सड़क एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा निति-2025 और राजमार्गो पर दुर्घटना स्थल सुधार के सम्बन्ध में दिनांक 01.05.2025 को भारत मण्डपम् नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में देश से उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिला स्तरीय रोड सेफ्टी कमेटी (नागपुर, फरीदाबाद, उन्नाव) के जिलाधिकारियों को बुलाया गया, जिसमें मा० मंत्री परिवहन विभाग नितिन गडकरी जी के समक्ष जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया की किस प्रकार से जिला स्तरीय कमेटी द्वारा रोड सेफ्टी पर कार्य किया जा रहा है। मा० मंत्री जी द्वारा उन्नाव में रोड सेफ्टी में 17 प्रतिशत एक्सीडेण्ट में व 18 प्रतिशत मृत्यु दर में आयी कमी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गौरांग राठी की सराहना की गई।