पतारा CHC में अनुशासनहीनता पर डीएम हुए सख्तः एक्सरे टेक्नीशियन गायब मिले, फर्जी हस्ताक्षर मिले; चिकित्सा अधीक्षक सहित कर्मचारियों का वेतन रोका

0
24
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।तहसील क्षेत्र के स्थित पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण में गंभीर लापरवाही सामने आई है। एक्सरे टेक्नीशियन अमन गुप्ता अनुपस्थित मिले,लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर मौजूद थे!
निरीक्षण में पाया गया कि अप्रैल माह में केवल 60 एक्स-रे किए गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक कटियार ने महज 7 ओपीडी की। वो ओपीडी रजिस्टर खुद नहीं भरते, बल्कि अन्य कर्मचारियों से भरवाते हैं।केंद्र में 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनकी छुट्टी रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। चिकित्सा अधीक्षक ने इस रजिस्टर को देखा था। जब डीएम ने लापरवाही का कारण जानना चाहा तो उन्होंने संचारी रोग अभियान में व्यस्त होने का बहाना बना दिया!
डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक और अन्य लापरवाह कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ इस मामले में विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है
सीएचसी परिसर में साफ सफाई का न होना।
बेड सीट गंदी मिली
जनरेटर का बंद मिला
प्रत्येक दिन होने वाली सीबीसी की जांच प्रभावित होना।
डस्टबिन में पहले से कचरा भरा होना। सहित तमाम अन्य खामियां पाई गईं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here