संवादाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर के मजरा अलियापुर के खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली तारों से चिंगारी गिरने से हार्वेस्टर से कटी गेहूं की पराली में आग लग गई।आग से सात किसानों की पराली जलकर राख हो गई। प्रमोद सचान की 5 बीघा, धीरेंद्र सचान की 5 बीघा, राजेंद्र सचान की 5 बीघा, लोकेंद्र सचान की 4 बीघा, जसवंत सचान की 4 बीघा, हनुमंत सचान की 4 बीघा और हिमांशु सचान की 8 बीघा पराली जल गई।
आग से नलकूप के चार सिंचाई पाइप और ट्रांसफॉर्मर से पैनल केविल जल गई!सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने लेखपाल को किसानों के नुकसान की जांच के निर्देश दिए हैं।