कानपुर।सरसौल विकासखंड क्षेत्र के नागापुर स्थित परशुराम धाम में चाणक्य वंशज सेवा समिति व खेरपति सेवा संस्थान के चतुर्थ भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को भजन संध्या भक्ति की धारा बही सुबह मानस पाठ का समापन हुआ इसकी शुरुआत मंगलवार को हुई इसके बाद हनुमान जी को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ सुनाया गया चित्रकूट से पधारे आचार्य पंडित अनिल त्रिपाठी व उनके सहयोगियों ने सुंदरकांड किया कार्यक्रम आयोजक पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा ने परशुराम भगवान हनुमान जी गंगा मैया व रामचरितमानस की आरती की दोपहर में सरसौल ब्लॉक के आस पास के क्षेत्र एवं गैर जनपदों से आए 51 बटुकों का शुभ यज्ञोपवीत संस्कार विधि विधान से संपन्न कराया गया वहीं शाम को शुरू हुई भजन संध्या में हर कोई भक्ति की लहरों में मंत्र मुग्ध होकर झूमता नजर आया मथुरा से आए भजन गायक इंडियन आइडल विजेता ध्रुव शर्मा व सुवर्णा श्री ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, राम आएंगे, देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ,मेरे बाके बिहारी लाल तुम इतना न करियों श्रृंगार नजर तोय लग जाएगी,वृंदावन जाउगी सखी बरसाने जाउगी मेरि उठे विरह की पीर सखी वृंदावन जाउगी,मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा हैं।बाके बिहारी की देख छठा मेरो मन गयो लटा पटा,तेरी नजरिया में मन मोर अटका प्यारा लगा तेरा नीला पटका। आदि भजनों को सुना कर खूब तालियां बटोरी
भजन संध्या के बाद पहलगाम आतंकी हमले में दिगवंत शुभम द्विवेदी को नम आंखों से गायिका सुवर्णा श्री ने ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शुभम के पिता संजय द्विवेदी, चचेरा भाई, सौरभ, एवं बहनोई, शुभम दुबे रहे, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक यूनिवर्सिटी प्रचार विवेक द्विवेदी पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी, शिखा मिश्रा उमेश शुक्ला, दयानिधान त्रिपाठी, मधु त्रिपाठी,राज पांडे, कुशल द्विवेदी, नरेश शुक्ला, राज पांडेय, रामबाबू त्रिपाठी, अनिरुद्ध दुबे, प्रवीण अग्निहोत्री बंबे दीक्षित, विमलेश शुक्ला, भूपेश अवस्थी, उमेश पालीवाल, राजू पांडे आदि रहे।
देखे फोटो।