संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र जहांगीराबाद गांव में युवक पर अंबेडकर प्रतिमा के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह मौजूद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।जहांगीराबाद गांव के अंबेडकर पार्क में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा में बुधवार शाम को गांव के ही रहने वाले युवक अनिल यादव पर अंबेडकर प्रतिमा के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर स्टूल,कुर्सी, मेज डालकर हाइवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। लेकिन ग्रामीणों की मांग है, कि युवक के परिवार का कोई भी व्यक्ति बाबा साहब की प्रतिमा को पानी से धुलकर माफी मांगे।घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी! मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया गया है।मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने फोन पर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील को दी।विधायक ने पुलिस अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही गलत बात है। वो हमारे महापुरुष हैं।ऐसे लोगों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
देखे फोटो।