निजी अस्पताल संचालक की लापरवाही से आपरेशन के दौरान महिला की मौत

0
24
Oplus_131072

बांगरमऊ, उन्नाव।बांगरमऊ नगर में संचालित एक निजी अस्पताल संचालक की लापरवाही से आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनो ने अस्पताल गेट पर शव रखकर विरोध किया किंतु आपसी सहमति बनने के बाद शव लेकर चले गए यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कानपुर जनपद क्षेत्र के कस्बा बिल्हौर के मोहल्ला खानजादा निवासी 26 वर्षीय तस्लीम पत्नी आरिफ को पीड़ा के चलते परिजन बांगरमऊ नगर स्थित हरदोई बाईपास के निकट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। कहा जा रहा है इस दौरान अस्पताल में पित्त की पथरी निकालने की बात बताते हुए महिला का अपरेशन किया गया किंतु किसी तरह हुई लापरवाही से उसकी मौत हो गई तो किसी तरह परिजनों को गुमराह कर अस्पताल संचालक अपने निजी वाहन से महिला को बेहतर उपचार का झांसा देकर लखनऊ ले गया किंतु निर्जीव होने के चलते वहाँ के कई अस्पतालों ने भर्ती करने से नकार दिया तो मजबूरन वह बांगरमऊ लौट आए।इस दौरान गुस्साए परिजनो ने मंगलवार की रात शव को अस्पताल गेट पर शव रखकर अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध करने लगे।यह देख अस्पताल स्टाफ के हाथ पांव फूल गए इस दौरान मौके पर पहुंच चंद लोगों द्वारा दोनों पक्षों को किसी तरह सुलह समझौता करा दिया गया जिससे परिजन शव को लेकर घर चले गए।किन्तु बुधवार की सुबह यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी रही।इसके अलावा बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमे ग्लोब्स हाउस नामक एक अस्पताल का बोर्ड लगा हुआ है तथा अस्पताल गेट के सामने स्ट्रेचर पर कपड़े में लिपटा एक शव रखा हुआ दिखाई दे रहा है तथा अनेक लोग अस्पताल गेट पर बैठे हुए है।वीडियो में दिख रहा अस्पताल हरदोई उन्नाव मार्ग बांगरमऊ का होने का दावा किया जा रहा है।हालांकि मीडिया संस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मृतक महिला के रिश्तेदार राशिद उर्फ कल्लू ने बातचीत के दौरान कहा है रात के समय एक व्यक्ति द्वारा उन लोगों से मृतक के प्रति विस्तृत जानकारी पूछी गई जिसे उन्होंने पत्रकार समझकर सारी बाते बताई गई किंतु सुबह उनकी खबर कही ना दिखने पर परिजनों ने जानकारी लेने वाले व्यक्ति को पुलिस समर्थक पत्रकार बताते हुए नाराजगी जताई गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here