बरात में टेंट लगाकर सो रहे मजदूर को कार ने कुचला, मौत; नशे में धुत चालक पर हत्या का आरोप

0
24
Oplus_131072

उन्नाव।कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा गांव में बरात में टेंट लगाने आए दो मजदूरों में से एक की मंगलवार तड़के तेज रफ्तार कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना सोमवार देर रात की है। बरात में टेंट लगाने के बाद महादेव (40) और इंद्रसेन (30) पीपल के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे।सुबह चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। महादेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इंद्रसेन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।मृतक के भतीजे अश्वनी कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हादसा नशे में धुत कार चालक अंकित यादव (निवासी इंद्रानगर, कानपुर) ने किया, जो बरात में शामिल होने आया था।दुर्घटना के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।कोतवाली प्रभारी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महादेव की मौत के बाद पत्नी चंपाकली, बेटे धीरेंद्र और बेटी नंदिनी का रो-रो कर बुरा हाल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here