वाशिंग मशीन से करंट लगने से महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

0
22
Oplus_131072

उन्नाव।औरास थाना क्षेत्र के रामपुर गढ़ौवा गांव में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय कोमल की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पति गिरीश के अनुसार, कोमल घर में कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन का प्लग लगा रही थी, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गई।परिजन गंभीर अवस्था में कोमल को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बेटी की मौत की सूचना मिलते ही लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अमानीगंज गांव से कोमल के पिता छोटा और अन्य परिजन पहुंचे।मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालजनों पर कोमल की हत्या का आरोप लगाया और न्याय की मांग की। पुलिस ने जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सोमवार को हुए पोस्टमार्टम में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।थानाध्यक्ष भवन सिंह मौर्य ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से मौखिक आरोप लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।बताया जा रहा है कि कोमल का सात साल पहले विवाह हुआ था और उसका छह वर्षीय बेटा शिवा है, जो अब मां के साये से वंचित हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here