उन्नाव।उत्तर प्रदेश विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार, प्रखर लेखक और “कलम और तलवार” दोनों के धनी, उन्नाव निवासी हृदय नारायण दीक्षित को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान पर उन्नाव के लोगों नें उन्हें हृदय से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।यह सम्मान समस्त उन्नाव और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।इस गरिमामय आयोजन में देश के उपराष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ जी, प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री मा. अमित शाह जी सहित श्री दीक्षित के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र अरुण कुमार दीक्षित, दूसरे पुत्र बी जे पी नेता हिलौली ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित,शिवम तिवारी जितेंद्र सहित आयोजन में शामिल कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।यह पल पूरे उन्नाव वासियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा।