उन्नाव को मिली ऐतिहासिक सौगात: देश का पहला AI-सपोर्टेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैंपस स्थापित

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले ने नया इतिहास रच दिया है। देश का पहला एआई-सपोर्टेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैंपस अब उन्नाव में स्थापित हो चुका है। यह ऐतिहासिक कदम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा उठाया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में बड़ा प्रयास है।
2500 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक कैंपस में 6 स्ट्रीम्स में 50 ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स शुरू किए जाएंगे, जो पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से समर्थित होंगे।
AI में बनेगा नया भारत- टॉप ग्लोबल एआई कंपनी रैबिट एआई इस यूनिवर्सिटी में 5 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी।- छात्रों के लिए 40 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप की भी घोषणा की गई है।- यूनिवर्सिटी ने 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से एमओयू किए हैं, जिससे छात्रों को स्टार्टअप्स, इंटरनेशनल ट्रेनिंग और जॉब्स के अवसर मिलेंगे।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ताओं के अनुसार, यह यूनिवर्सिटी भारत को वैश्विक तकनीकी शिक्षा का हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here