उन्नाव।कस्बा मियाँगंज में गुरु हेलन के नेतृत्व में मियाँगंज से मियाँगंज चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हाल ही में पहलगाम में कायराना तरीके से आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों को मार दिया गया था जिसके आक्रोश में किन्नर समाज ने अपने गुरु हेलन के नेतृत्व में मियाँगंज से मियाँगंज चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिन्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये और पहलगाम में हुई बर्बरता से आक्रोशित होकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर किन्नर समाज की सौम्या, नीलू, पायल, ख्वाहिश, बिपाशा, हेमा, रीना, बबीता, गुड़िया, रानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।