दि गैंजेस क्लब परिसर में स्वास्थ परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया

0
20
Oplus_131072

कानपुर।आर्य नगर स्थित दि गैंजेस क्लब परिसर में स्वास्थ परीक्षण कैंप का आयोजन क्लब के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने किया। वही शुगर के बारे में विस्तार से बताया और कहा की शुगर से डरने की कोई जरूरत नहीं है नियमित व्यायाम व नियमित चेकअप से शुगर से बचा जा सकता है उन्होंने ये भी कहा की जिन लोगो को शुगर है वो लोग भी अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज करके शुगर से निजात पात सकते है। समस्त स्टाफ के हृदय शुगर की जांच की गयी इस अवसर पर मलिक विजय कपूर ने भी लोगो को सलाह दी की नियमित टहलना और नियमित व्यायाम ही शुगर से बचने का तरीका है लोगो को जंक फूड से बचना चाहिए। मलिक विजय कपूर ने बताया कि गर्मियों को ध्यान में रखते हुए गर्मी से होने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए किया गया वही क्लब के स्टाफ और उनके परिवारजनों का निशुल्कः शुगर की जांच की गयी और उनका मेडिकल चेकअप किया गयाएवं शिविर में लोगों को गर्मी से होने वाली बीमारियों, जैसे लू , डिहाइड्रेशन आदि से बचने के उपाय भी बताए गए उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित होते रहेंगे। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन विजय कपूर,क्लब सचिव नवीन मल्होत्रा, कमेटी सदस्य , सत्यदीप सिंह, अरुण वाधवा , क्लब के जीएम मोहित अवस्थी, डॉक्टर आर० सी० मिश्रा, राजेंद्र भारती, वृद्धि शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, पार्थ मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here