कानपुर। कुर्मी स्वाभिमान महासंघ की ओर से अत्यधिक तेज धूप और प्रचंड गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को कल्याणपुर में शरबत वितरण किया गया। इस दौरान संरक्षक सुनील कटियार की अध्यक्षता में जरूरतमंदों के बीच घड़ा और सुराही का वितरण किया गया।संस्था की जिलाअध्यक्ष प्रतिभा कटिहार ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए इस समय यह घड़ा अमीर व्यक्तियों के किसी फ्रिज के उपयोगिता से काम नहीं होता है। यह प्राकृतिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत लाभदायक होता है। चेतना कटियार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर में फ्रिज का कम उपयोग कर पानी पीने के लिए घड़े का उपयोग करें। ताकि कई तरह के बीमारियों से बच सकें। आज के इस आयोजन में संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान डॉ सुमन बाला, प्रतिमा कटिहार, शीला कटियार, पूजा कटियार, अर्चना कटियार, डॉ मनो कटियार, मीरा कटिहार, अवधेश कटियार, प्रभात कटियार, पवन हिन्दुस्तानी, राहुल कटिहार, पार्षद राम नारायण गौतम, आशा कटिहार, मधुला कटियार लोग मौजूद रहें।
देखे फोटो।