असोहा,उन्नाव।ऑटो व बाइक की भिड़ंत आधा दर्जन लोग घायल दो कि हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर ।
आज असोहा कालूखेड़ा मार्ग पर अजयपुर मोड़ के पास कालूखेड़ा की तरफ से सवारियां लाद कर असोहा आरहा ऑटो अजयपुर मोड़ से मार्ग पर चढ़ रही बाइक से ऑटो की सीधा टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहे जीसान मामी रुक्सार तथा तीन बर्षीय फरान तीनो उछल कर मार्ग पर गिर गए जिन्हें गम्भीर चोट आई वही तेज टक्कर में ऑटो भी पलट गया ,ऑटो में बैठी नंन्ही, लज्जावती ,सीमा ,विनीता व ऑटो चला रहे विनोद पाल ऑटो में फंस गए ,राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से फंसे हुए लोगो को निकाला गया ,सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस बुला घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां जीसान व नंन्ही की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है ।