उन्नाव।बांगरमऊ नगर के यशोदा कुंज लॉन में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में हुए व्यापारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने देश की आर्थिकी एवं विकास कार्यक्रम के अनवरत चलते रहने के लिए बहुत जरूरी बताया।
बैठक में उपस्थित सैकड़ों व्यापारी बंधुओं को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष किसी न किसी प्रदेश में चुनाव होता रहता है और आचार संहिता लगती है । जिससे विकास कार्यों में बाधा आ जाती है। इसलिए एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना नितान्त आवश्यक है। शहर कस्बे के संगठनों में लोगों के बीच चर्चा होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता है तथा विकास का पहिया रुकता है। एक राष्ट्र एक चुनाव देश को राजनीतिक स्थिरता,नीतिगत स्पष्टता और विकास को गति देने वाली दूरदर्शी पहल है। विधायक श्री कांत कटियार ने कहा कि लगातार चुनाव होना कतई देश हित में नहीं हैं। चुनाव बार बार होने से समय की बर्बादी के साथ वित्तीय नुकसान होता है। इसलिए हम सबको सामाजिक संगठनों से जुड़कर एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में बताना है और उन्हें जागरूक करना है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष शरद अग्रवाल, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रविकांत गुप्ता,प्रदीप रस्तोगी, उमाकांत गुप्ता,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुनलाल दिवाकर, संदीप सिंह,अजय द्विवेदी,जगजीत राजपूत,सोनू सिंह,अनुज दीक्षित, चैयरमेन मिथलेश कुमार, समाजसेवी रज्जन जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष बालाराव गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अध्यक्ष अमित मिश्रा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।