उन्नाव।कंपनी के भर्ती अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई 0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0 आई0 एस0 ) जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी,
जिसमें आपको बताते चले कि एस0 आई0 एस0 एक भारत सरकार की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने व 31वी सबसे बड़ी सुविधा अपने कर्मचारियों को देने वाली कंपनी बन चुकी है अतः ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड(एस0 आई0 एस0) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों ,
में समय प्रातः 10:00 से 3: 00बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए , इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं वा फेल पास 8वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 165 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 160 सेंटीमीटर GTO 18से40 साल , आवेदन कर सकते हैं।
जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ साथ चयनित अभ्यर्थियों को 350 रु के साथ उपस्थित होना है तथा चयन किये गए सेंटर में 30 मई 2025 को रिपोर्ट करना है जहाँ इनका एक महीना का प्रशिक्षण के उपरांत 65 वर्ष की स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान जैसे उन्नाव बैंक 🏧 , कानपुर IIT कानपुर मेट्रो उन्नाव एयरटेल कंपनी उन्नाव रेडटेप मिर्जा , आगरा एक्सप्रेस ,सी0 टी0 माल, अयोध्या मंदिर लखनऊ मेट्रो , अम्बेडकर यूनिवरसिटी सहारा माल, लूलू माल, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज,कानपुर आई0 आई0 टी0 कुतुबमीनार ,ताजमहल ,लालकिला दिल्ली एम्स , एयरपोर्ट मारुति सुज़ुकी कंपनी ,हौंडा, तमाम संस्थानों में दी जाती है ,जहां नौकरी के दौरान पी0 एफ0, ग्रैच्युटी ,ई0 एस0 आई0, बीमा, एन्स्युरेंस, पेंसन,नौकरी के दौरान दो बच्चों को आई0 पी0 एस0 स्कूल में पढ़ाने की सुविधा नौकरी के दौरान दुर्घटना होने पर परिवार को एक लाख से लेकर छः लाख तक सहयोग राशि प्रदान की जाती है,
जिला के समस्त विकास खण्ड में
*सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया हेतु दिनांक
1 मई 2025 से 25 मई 2025 तक निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है,,👇
विकास खण्ड असोहा में 1 मई 2025, को विकासखंड नवाबगंज में 2 मई 2025, विकासखंड मियागंज में 3 मई 2025, विकासखंड सफीपुर में 5 मई 2025, विकासखंड फतेहपुर 84 में
6 मई 2025, विकासखंड बिछिया में 7 मई 2025, विकासखंड गंज मुरादाबाद में 8 मई 2025, विकासखंड औरास में 9 मई 2025, विकासखंड हसनगंज में 13 मई 2025, विकासखंड बीघापुर में 14 मई 2025, विकासखंड सिकंदरपुर कर्ण में 16 मई 2025, विकासखंड बांगरमऊ में 17 मई 2025, विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी में 19 मई 2025, विकासखंड हिलौली में 20 मई 2025, विकासखंड सुमेरपुर में 21 मई 2025 विकासखंड पुरवा में 22 मई 2025 विकासखंड हिलौली में 23 मई 2025, विकासखंड पुरवा में 24 में 2025 विकासखंड सुमेरपुर में 25 मई 2025,
निर्धारित हुआ है, सेवायोजन अधिकारी जिला विकास अधिकारी ने समस्त विकास खण्ड अधिकारी को कैम्प के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है तथा उक्त
तिथियां
निर्धारित की गयी है,
कमांडेंट कार्यालय
एसएससीआई, एसआईएस,
रीजनल ट्रेंनिंग अकैडमी, लखनऊ उ० प्रदेश
अधिक जानकारी के लिए सुभाष यादव,(भर्ती अधिकारी)
मो. 9936923820 पर सम्पर्क कर सकते है