संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र हाइवे किनारे स्थित गांव अज्योरी सजेती के बीच स्थित प्राचीन विहारेश्वर मंदिर स्थित शिव लिंग के साथ मां गौरी, भगवान गणेश नंदी बाबा की स्थापना तो पहले से है लेकिन मंदिर में भगवान कार्तिकेय जी मूर्ति नहीं थी जिसको लेकर मंदिर के महंत शिवस्वरूपा नंद जी ने क्षेत्र के भक्तों से मंदिर में भगवान कार्तिकेय की स्थापना के लिए जागरूक किया जिससे जागरूक शिव भक्तों ने भगवान कार्तिकेय जी की मूर्ति चित्रकूट से मंगवाकर सोमवार से कुशल आचार्यों द्वारा प्रतिमा पूजन अर्चन शुरू कराया मंगलवार को प्रभात फेरी के बाद बुधवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित करके मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायगा! मंदिर में पहुंचने वाले सभी भक्त भगवान कार्तिकेय जी के पूजन के बाद विशाल भंडारे का आनंद लेंगे।
देखे फोटो।