कैंडल मार्च निकालकर दी आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

0
73
Oplus_131072

 

अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छारा नगर में कैंडल मार्च के दौरान युवाओं ने जोश से, बंदे भारत, भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की। लोगों ने पीएम मोदी के आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख का समर्थन किया और सरकार से निर्णायक कारवाई करने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा फूट रहा है. पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कैंडल मार्च, विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं यूनिटी ऑफ छारा, एवं अधिवक्ता संघ ने भारत सरकार से ऐसे आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की मांग की छारा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र आभावेकर ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ है। यह हमला पाकिस्तान द्वारा किया गया था। निर्दोष लोग मारे गए हैं। कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में तरह-तरह के बैनर लिए इन लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों का एक ही मत है कि इस देश में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करना चाहिए।

देखे फोटो।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here