संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव लहुरीमऊ के मजरा बगरिया निवासी आशीष की ढाई वर्षीय अबोध बालिका आशी अपने पड़ोसी अनिल के 3 वर्षीय बालक शिवांश के साथ अपने घर के आस पास खेल रहे थे इसी दौरान परिजनों के घरेलू कामों की व्यस्तता के चलते दोनों अबोध बच्चे सोमवार को सुबह 9 बजे खेल खेल में यमुना पुल के पास लगी फल सब्जी दुकानों में पहुंच गए तभी सब्जी दुकान में बैठी महिला ने दोनों बच्चों को अपने पास रखकर दो लावारिश बच्चों के मिलने की सूचना पीआरवी 112 को दी! मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंची जहां सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बच्चों नए कपड़े और दोनों की पैरों की चप्पल खरीदकर पहनाया और दोनों बच्चों को फोटो खींचकर सभी ग्रुपों व आस पास ग्राम प्रधानों को भेजा इसी बीच बच्चों के परिजन बच्चों को घर पर न मिलने से बच्चों के अबोध होने से अनहोनी की शंका को लेकर परेशान होकर बच्चों की तलाश कर रहे थे इसी बीच लहुरीमऊ ग्राम प्रधान रामकुमार के फोन पर सजेती पुलिस की फोटो पहुंची जिसे परिजनों को दिखाकर ग्राम प्रधान ने पहचान कराई बच्चों के फोटो में चेहरा देखते ही आनन फानन थाने पहुंचे जहां एस ओ सजेती कमलेश राय ने बच्चों को परिजनों को सुपुर्द किया बच्चों को सुरक्षित पाकर बच्चों के साथ परिजनों के चेहरे खुशी से खिले।
देखे फोटो।