आईएमए कानपुर शाखा ने पहलगाम शहीदों को दी श्रद्धाजलि

0
20
Oplus_131072

कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान जाने की विभत्स घटना के प्रति रोष जताते हुए प्रार्थना सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन आईएमए द्वारा किया। यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। इस हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल सहित कई पर्यटक मारे गए। इस वीभत्स कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं और इसे मानवता के खिलाफ अपराध मानते हैं।
आईएमए कानपुर ने इस दुखद घटना के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने हेतु एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस अवसर पर आईएमए कानपुर के सभी सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
आईएमए ने मांग है कि सरकार इस हमले के दोषियों को शीघ्र ढूंढ कर कड़ी सजा दिलाए और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दें।
आईएमए कानपुर के सभी सदस्य इस दुखद घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर डॉ नंदिनी रस्तोगी अध्यक्ष, डॉ विकास मिश्रा सचिव, डॉ अमित सिंह गौर, उपाध्यक्ष , डॉ संतोष कुमार, डॉ ए के श्रीवास्तव , डॉ वी सी रस्तोगी, डॉ ए सी अग्रवाल, डॉ बृजेन्द्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष , डॉ क्षमा शुक्ला संयुक्त सचिव , डॉ रेनू सिंह गहलौत, संयुक्त वित्त सचिव, डॉ देवज्योति देबरॉय, डॉ ए के गुप्ता , डॉ अशोक जाटव, डॉ असफिया हाशमी, डॉ गुलशगुफ्ता, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here