आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत

0
28
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। देवमनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। 60 वर्षीय किसान शिवराज अपने खेत में गेहूं की कटाई के बाद बची हुई बालियां बीन रहे थे। उन्होंने बालियों को बोरी में भरकर साइकिल पर लादने की तैयारी की। इसी दौरान मौसम खराब हुआ और गरज चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद तुरंत शिवराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुःखद घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
घाटमपुर के एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here