संवाददाता,घाटमपुर।ईंट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सामने आ रहे लोडर को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया हादसे में लोडर चालक की ट्रॉली के पहिए के नीचे दबने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गंभीर हालत में पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के पिपरगवां निवासी दीपू मिश्रा 33 ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उन्होंने बताया कि रविवार को वह ट्रैक्टर की ट्रॉली में ईंट लादकर कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वो घाटमपुर थाना क्षेत्र में स्थित चीनी मिल मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे लोडर को बचाते समय ईंट लोड ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर लोडर को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गई !हादसे में सचेंडी निवासी लोडर चालक 55 वर्षीय बहादुर कुशवाहा उछलकर ट्रॉली के पहिए के नीचे जा घुसा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस और पीएनसी की टीम ने क्रेन की मदद से ईंट लदी ट्रॉली को उठाकर लोडर चालक के शव को बाहर निकालने के साथ परिजनो को सूचना देकर पीएम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक दीपू को घायल अवस्था में एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो को सूचना देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। लोडर चालक की मौत के बाद उनकी पत्नी छन्नों देवी सहित उनके बच्चे तीन भाई दो बहन है, अमित, अंकित, सुमित,दोनों बहने कोमल डाली की शादी हो चुकी है। पत्नी और बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है।
देखे फोटो।