कानपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव का अभियानः 150 बालिकाओं को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, 9 से 14 साल की उम्र में दो डोज जरूरी

0
28
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर! सरसौल विकासखंड स्थित ऊषा पापुलर इंटर कालेज में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब विराट के प्रेसिडेंट रोटेरियन अमित झा के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ इस शिविर में 150 लगभग बालिकाओं ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली
डॉ. कुशाल त्रिपाठी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है। यह पूरे शरीर में फैल सकता है। उन्होंने कहा कि 9 से 14 साल की बालिकाओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से बचाव की वैक्सीन की दो डोज लगवानी चाहिए। 14 साल से अधिक उम्र की बालिकाओं को तीन डोज की आवश्यकता होती है।
वेदांता अस्पताल की टीम ने शिविर में टीकाकरण किया। टीम में शिवानी, मानसी, स्वतंत्र यादव और प्रशांत शामिल थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सामाजिक संस्थाओं से आगे आने का आह्वान किया।रोटरी क्लब के अमित झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर निःशुल्क शिविर लगा रही है। इससे लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीसी ठाकुर, केपी वर्मा, साहिल गुप्ता, राजीव अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here