उन्नाव।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर जी ने लाइलाज बीमारी बन चुके मुख्य रूप से गंगाघाट थानाक्षेत्र में सट्टा, बुक, जुआ तथा गांजे के संगठित व्यापार की जड़ों पर कठोरतम कार्यवाही करते खत्म कर दिया है।
कुछ लोग इन अवैध धंधों की कमाई खाकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खुलेआम गंगाघाट थानाक्षेत्र के सबसे बड़े सट्टा तथा बुक संचालक सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू बतिस्ता को समाजसेवी बता रहे थे।लेकिन गंगाघाट में सभी प्रमुख सट्टा, बुक संचालकों खास तौर पर सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू बतिस्ता समेत मिंटू श्रीवास्तव उर्फ मिंटू आतंकवादी, बादल निषाद आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज कर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर जी ने साफ कर दिया है कि अपराधी समाजसेवी या नेता बनकर अवैध धंधे अब नहीं चला पाएंगे।माखी से लेकर नगर क्षेत्र में गांजे के संगठित गिरोह पर बार बार छापेमारी और कार्यवाही कर गांजे के व्यापार को कुचलते हुए बरामदगी और अपराधियों को जेल भेज कर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर जी ने निष्पक्ष और कड़ी कार्यवाही का संदेश साफ साफ दे दिया है।सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू बतिस्ता की प्रामाणिक खबर डाली गई तब कुछ लोग उसे समाजसेवी बताने लगे थे आज उसी अपराध में जेल की हवा खा रहा है।