पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सात बेटियों की शादी में पहुंचकर आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी,सात बेटियों की शादी में मदद कर जीता मानवता का दिल

0
16
Oplus_131072

उन्नाव।विधान सभा भगवंत नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो मे जरूरत मंद परिवार की बेटियों की शादी मे मदद करके विधानसभा भगवन्तनगर मे हर गरीब जरूरत मंद का समय से मदद करके समाजसेवा मे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनाया मानवता का रिकार्ड। हर जरूरत मंद की मदद करके लोगो के दिलो मे बनायीं गहरी पैठ। 7 निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मदद कर जीता मानवता का दिल
बीघापुर तहसील अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो,त्रिलोकपुर मे,अकवारा,पनई, धर्मदास खेड़ा मे, पितुवा खेड़ा मे,करमी,गढ़ेवा,मे निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे सहारा बने पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरत मंद विभिन्न परिवारों की बेटी की शादी के मौके पर पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी अनुपस्थित मे अपने बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह को जरूरत मंद परिवारो को अपनी पुष्प फाउंडेशन की वरिष्ठ टीम के साथ मांगलिक कार्य मे शरीक होने के लिए मौके पर भेजा। पुष्प फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवारो को आर्थिक मदद की व नवयुगल जोड़ी के सुखमय भविष्य की शुभकामनायें दी है। पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार की जा रही मदद से हर जरूरत मंद परिवारो को उम्मीद की एक किरण मिली है।मदद मिलने पर जरूरत मंद परिवार ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मिली मदद खुशी जाहिर की है व ग्राम वासियो ने भी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गयी मदद की सराहना की है। इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह,आर के सिंह मामा जी, मैनेजर सिंह,राघवेंद्र सिंह, प्रखर सिंह, पिंटू प्रधान,फुन्नी त्रिपाठी,पंकज सिंह ,आशुतोष सिंह,कमलेश यादव,जुगराज सिंह,सुरेश पटेल,अनूप यादव,मयंक पटेल, सेनू यादव,शिवलोचन,नजर मोहम्मद,लौटन पासवान,आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here