उन्नाव।जिले के कोतवाली सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत परियर-चकलवंशी मार्ग पर स्थित लवकुश महाविद्यालय के पास शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परियर गांव निवासी नीरज (18 वर्ष), संजय (20 वर्ष) और जितेंद्र (20 वर्ष) बाइक से चकलवंशी की ओर जा रहे थे। वहीं, दूसरी दिशा से कानपुर नगर के बर्रा निवासी सुशील शर्मा (65 वर्ष) अपने घर जा रहे थे। लवकुश महाविद्यालय के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
हादसे में नीरज और सुशील शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौके पर कोतवाली प्रभारी एस.एन. त्रिपाठी व परियर चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कराई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।