संवाददाता,घाटमपुर। के पतारा कस्बे में अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दो युवकों को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के गडरियनपुर निवासी 40 वर्षीय दिनेश पाल ने बताया कि वह अपने भाई 42 वर्षीय रमेश पाल और पड़ोसी 25 वर्षीय सोनू के साथ बाइक से साढ़ थाना क्षेत्र बहादुरगढ़ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही तीनों बाइक लेकर गौरमपुर मोड के पास पहुंचे तभी पीछे से अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी! मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दिनेश और रमेश को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।