जम्मू कश्मीर पहलगाम हमले के विरोध में घाटमपुर में विरोध प्रदर्शन,हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग

0
21
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष हिन्दुस्तानियों के विरोध में घाटमपुर में हिंदू संगठनों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। हिंदू स्वाभिमान सेवा समिति और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह 10 बजे बस स्टॉप पर इकठ्ठा होकर पाकिस्तान आतंकियों का विरोध मार्च निकाला।प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों की जान गई थी। आतंकियों ने हमले से पहले पीड़ितों की पहचान कर फिर उन्हें निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप जताते हुए कहा कि पाकिस्तान इस तरह के हमलों के जरिए भारत की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है।प्रदर्शन में बजरंग दल के विभाग संयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री, राजेश अवस्थी, सोनू पटेल,रमन अवस्थी, मनीष सचान, प्रिंस सोनी, किशन शुक्ला, भाजपा नेता विजय सचान, रामगोपाल पासवान, डा.रणवीर सचान, रामजी जादौन, निरंजन प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here