सरसौल,कानपुर। यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में मेधावी विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय का गौरव बढाया वही अभिभावक ने भी बच्चों की मेहनत पर खुश होकर मिठाई बांटी गई। नरवल के बौसर स्थित उषा पापुलर शिक्षा संस्थान इंटर कालेज की हाईस्कूल के छात्र सुधीर ने 90 प्रतिशत परिक्षित सिंह ने 86 प्रतिशत, अरनव 86 प्रतिशत, मोहित ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए। वही इण्टरमीडिएट की छात्रा निशा ने 74 प्रतिशत, प्रियांशी ने 73 प्रतिशत, मोनी ने 71 प्रतिशत, अनामिका त्रिपाठी ने 70 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया
बताते चले सुधीर कि माता ऊषा देवी, पिता संतोष कुमार भूमिहीन है तीन बहनों में सुधीर अकेला है एक बहन कि शादी हो गई है एक वी.एस.सी० कर रहीं है एक इसी विद्यालय में 12वी में अध्ययनरत है सुधीर के पिता हाईस्कूल तक पढ़े है इसलिए वह शिक्षा के महत्व को समझते है इसलिए मजदूरी करके अपना पेट काटकर बच्चों को शिक्षा दिला रहे है विद्यालय भी ऐसे बच्चों की शिक्षा हेतु किताबें कापी और शुल्क आदि से सदैव मदद करता रहा है
उषा पापुलर शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने बताया उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
देखे फोटो।