निःशुल्क मेगा सवाईकल कैंसर द्वितीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया

0
42
Oplus_131072

कानपुर।रोटरी क्लब ऑफ कानपुर,रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क मेगा सवाईकल कैंसर दितीय टीकाकरण शिविर जे. एन.के.इन्टर कालेज सिविल लांइस कानपुर मे लगाया गया शिविर मे 9वर्ष से 14वर्ष की लगभग 100 बालिकाओ को पहला व दूसरा टीका लगाया गया। देश मे सवाईकल कैंसर के कारण महिलाये असमय मृत्यु को प्राप्त होती है। यह अत्यंत दुःखद है। टीकाकरण के द्वारा सवाईकल कैंसर को भारत से खत्म करने की दिशा मे रोटरी मजबूत कदमो के साथ आगे भी कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम चैयरमैन/ वैक्सीन स्पॉन्सर रो0 अनुराग जैन एन्स अर्पणा जैन है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के अध्यक्ष रो0 राजीव अग्रवाल सचिव रो0 दीपक अग्रवाल रो0 सुधीर मेहरोत्रा रो0 पी. एन. जैन रो0 सुशील चक रो0 योगेन्द्र कुमार रो0 जिम्मी भाटिया रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नार्थ के अघ्यक्ष रो0 निशांत बढेरा सचिव रो0 क्षितिज अग्रवाल रो0 मंयक गुप्ता रो0 आशीष अग्रवाल रो0 अरुण गोयल रो0 राकेश भाटिया, रो विष्णु डालमिया रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट के अध्यक्ष रो0 अमित झा सचिव रो0 संजय टण्डन रो0 पी.सी.ठाकुर रो0 साहिल गुप्ता रो0 शुभांग गर्ग रो0 रेश्मा उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here