पहलगाम आतंकी घटना पर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी,बार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, तत्काल कार्रवाई की उठाई मांग

0
26
Oplus_131072

फतेहपुर, । कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे एडवोकेट व सचिव जितेन्द्र सिंह गौतम की अगुवई में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति को भेजे

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी।

गए ज्ञापन में कहा कि बाइस अप्रैल की रात जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने निर्दोष श्रद्धालुओं के ऊपर आतंकी हमला किया जो अत्यंत निन्दनीय है। इस कृत्य के विरोध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता काफी आक्रोशित हैं। इसकी घोर निन्दा करते हैं और युद्ध स्तर पर पाकिस्तान द्वारा की गई साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने व निर्दोष श्रद्धालुओं के ऊपर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों व पाकिस्तान के इशारे पर कृत्य करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवई की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here