उन्नाव।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन को गए भारत के कोने-कोने से गए निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने जिस क्रूरता के साथ हत्या की उससे पूरे देश में आक्रोश है। देश का आवाम हर कीमत पर मौत के बदले मौत का विहंगम दृश्य देखने के लिए आतुर है।सफीपुर नगर व्यापार मंडल के तत्वाधान में बड़ी संख्या में व्यापारियों/ सभासदों/पत्रकारों एवं नागरिकों ने मोटेश्वर महादेव मंदिर से गुरुवार देर शाम एक बृहद कैंडल मार्च निकालकर सफीपुर ~मियागंज चौराहे तक जाकर घटना में मारे गए मृतकों के प्रति मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पारिवारिक जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री /गृहमंत्री/रक्षा मंत्री से मांग रखी कि बेहिचक आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाने के लिए पूरा देश उनसे अपेक्षा करता है इसलिए पूरा राष्ट्र उनके साथ है। आतंकवाद के पोषक राष्ट्र पाकिस्तान दोबारा आतंकवाद की घटनाओं को जन्म ना दे सके इसलिए उसे नेस्तनाबूद कर देना जाना चाहिए।हांथ में आतंकवाद एवम उसके पोषक राष्ट्र पाकिस्तान विरोधी तख्तियां एवम पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते निकले कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। कैंडल मार्च का नेतृत्व नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उत्तम निषाद,महामंत्री बेचेलाल गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई “राजा बेटा”, भाजपा नेता हरिशरण लाला,सभासद अभिनव शर्मा,संजीव गुप्ता,बृजेंद्र प्रताप सिंह “पप्पू”,सरोज मिश्रा,शिव बालक सिंह,महिला नेत्री कंचन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य दिलीप मिश्र “गुड्डू”, वीरेंद्र मिश्रा दुल्लर,विनोद मिश्र सभासद नीरज कुशवाहा,अमित कुशवाहा,प्रेम नारायण तिवारी,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता किरन ,शिव बक्श सिंह “बड़े बाबू” आदि कर रहे थे। कैंडल मार्च को सर्व समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने अपना समर्थन दिया दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों से बाहर निकल कर अपना समर्थन दिया।
देखे फोटो।