शादी समारोह में शामिल होने आए किशोर की यमुना नदी डूबने से मौत

0
28
Oplus_131072

घाटमपुर,सजेती। थाना क्षेत्र के समूही गांव के मजरा अनैसी डेरा में 21 अप्रैल को अनैसीपुर निवासी बदलू निषाद की बेटी के शादी समारोह में जिला जालौन थाना कालपी के देवकली गांव निवासी बदलू के साढू धनीराम का नाती सचिन पुत्र प्रेम चंद्र15 जो कि अपनी मौसेरी बुआ विनीता की शादी समारोह में शामिल होने आया था किशोर बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11बजे यमुना में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह मछली का किशोर सचिन मछली का शिकार कर रहा था उसी दौरान किसी पत्थर पर हाथ फंस जाने से ऊपर नहीं उठ पाया और डूब गया मौके पर मौजूद चरवाहों ने परिजनों को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर सचिन को यमुना नदी से बाहर निकलवाकर जिलास्पताल हमीरपुर भेजा जहां डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजन अभी मृत होने की पुष्टि नहीं मान रहे थे जिसे लेकर कदौरा के निजी अस्पताल ले गए वहां भी डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया परिजनों ने अभी तक पोस्टमार्टम नहीं कराया है! थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि गोताखोरों को लगाकर नदी में डूबे किशोर को बाहर निकलवाकर जिलास्पताल भेजा गया है जहां डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया है!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here