हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, दो माह में ही छिन गया सुहाग

0
31
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीपुर निवासी एक युवक की आतंकवादियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के अलावा गांव में कोहराम मच गया। शुभम् नव विवाहिता पत्नी और परिजनों के साथ पहलगाम (जम्मूकश्मीर )घूमने गया था।मूलरूप से महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गंगागंज निवासी सीमेन्ट कारोबारी संजय द्विवेदी परिवार समेत श्याम नगर चकेरी में रहते हैं। उनका एकलौता बेटा शुभम भी उनके साथ कारोबार में हाथ बंटाता था। शुभम् का विवाह 12 फरवरी को ऐसन्या के साथ हुआ था। शुभम् के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि शादी के दो माह बाद शुभम् पिता संजय, मां सीमा, पत्नी ऐसन्या व साली समेत 11 परिजनों के साथ जम्मूकश्मीर घूमने गया था। मंगलवार दोपहर शुभम् पत्नी ऐसन्या के साथ पहलगाम स्थित मिनी स्विट्जरलैंड नाम से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को देखने के लिए चढ़ाई चढ़ रहा था, जबकि अन्य परिजन नीचे बैठे थे। तभी पहाड़ियो पर
आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, हर कोई अपनी जान बचाने के लिए तितर बितर हो गए। हमले में आतंकियों ने शुभम के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शुभम के पिता संजय हमले के बाद बेटे-बहू की तलाश में जम्मू कश्मीर अस्पताल पहुंचे। जहां कई घंटे बाद उन्हें बेटे शुभम की फोटो दिखायी गयी और बताया गया कि शुभम की हमले में मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी दुखी पिता सुशील ने कानपुर में परिजनों को दी तो यहां हाहाकार मच गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here