संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव से सरगांव जाने वाले मनरेगा चकरोड के किनारे स्थित महुआ के पेड़ के नीचे बिखरे खर पतवार से सुलगती आग टिकवांपुर निवासी श्री राम, सितलू,घसीटे के 10-10 बिस्वा खड़े गेहूं में आग पकड़ते हुए हवा के तेज चलने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए सतीष सचान का 8 बीघा गेहूं जिसे गांव के ही चन्द्र राम यादव व मऊनखत निवासी लालदीवान निषाद ने बलकट के तौर पर लिया था सजेती निवासी रज्जन बाजपेई के 2 बीघा गेहूं मोहर सिंह की कटी पड़ी एक बीघा अरहर,जलती हुई रामनरेश का एक 1बीघा गेहूं,सरजू गुप्ता का डेढ़ बीघा गेहूं,राम नरेश की 1बीघा,चंद्र नरेश डेढ़ बीघा गेहूं दशाराम के खेत में लगा 2 बीघे गेहूं, घरमंगदपुर निवासी ज्ञानेंद्र सचान के खेत में लगे युक्कीलिपेट्स 300 पेड़ जल गए हैं! इस दौरान सतीष सचान के नलकूप में मौजूद जयकरन व उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो खेत में पहुंचे ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड व डॉयल 112 को सूचना दी! सूचना मिलते ही सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ नलकूप के हौज से बाल्टी व पेड़ों की टहनियों से आग बुझाना शुरू किया! लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थी कि पुलिस स्टॉफ सहित ग्रामीण पानी की बाल्टी, व पेड़ों की टहनियों से बुझाते समय झुलस रहे थे! समय दोपहर होने के कारण लाइट का शेड्यूल न होने से नलकूपों में लाईट नहीं थी अग्निशमन की गाड़ी तो गांव तक पहुंची लेकिन रास्ता सकरा होने से दमकल गाड़ी खेत तक नहीं पहुंच सकी ग्रामीणों के फोन के एक घंटे समय बीतने के बाद एसडीओ के आदेश पर लाइट छोड़ी गई तब पुलिस के साथ ग्रामीणों ने नलकूप से पाइप बिछाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! आग बुझने के बाद धरमंगदपुर रास्ते से तीन गाड़ी दमकल की पहुंची जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों से अग्निशमन कर्मियों से देरी से आने पर झड़प हो गई कुछ समय बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत होने पर दमकल कर्मियों ने कई जगह दूर- दूर सुलग रही आग को घंटों बुझाती रही मौके पर पहुंचे तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित राजस्व कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया!तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट भेजकर शीघ्र आग से ग्रसित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
देखे फोटो।



