कानपुर।रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में अर्थ डे का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा गंगा टास्क फोर्स एवं रीवैम्प इंडिया फाउंडेशन के सीईओ वैभव राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज के चेयरमैन रोहित मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वही कर्नल वर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया,वहीं वैभव राठौर जी ने रोचक कहानियों के माध्यम से बच्चों को उच्च नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी।
सुबेेदार समरजीत ने बच्चों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं वैभव जी द्वारा बच्चों से बर्ड फीडर बनवाए गए,जिन्हें वे अपने घरों में लगाकर पक्षियों के लिए भोजन एवं पानी रख सकें। प्रतिभागी बच्चों को पदक देकर और सम्मानित किया गया।
वही कक्षा 8 के छात्रों द्वारा “सेव प्लांट्स” विषय पर एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा और कर्नल सर द्वारा इन बच्चों को बैज़ देकर सम्मानित किया गया।
कॉलेज की प्राचार्या सपना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी जगाना समय की आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों में जागरूकता आती है बल्कि वे समाज के लिए एक प्रेरणा भी बनते हैं। इस आयोजन में रीवैम्प इंडिया फाउंडेशन एवं गंगा टास्क फोर्स की टीम के साथ-साथ दीपाली,मुस्कान,शिवम,वेद प्रकाश,वाणी आदि सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।