कानपुर। आज मंगलवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि थाना नौबस्ता क्षेत्र में रात्रि में एक महिला के पर्स छिनैती की घटना में दो अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया गया है एवं एक और अभियुक्त की तलाश जारी है। अभियुक्तों के पास से एक बाइक व महिला के पर्स को थाना नौबस्ता पुलिस ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बरामद किया गया है। प्रकरण में प्रयोग की जा रही बाइक को 20.04.2024 को थाना गंगाघाट(उन्नाव जनपद) से तीन अभियुक्त विनय,आशीष व सुशील द्वारा चोरी किया गया था। आशीष व विनय दोनों सगे भाई है एवं थाना किदवई नगर से गैगस्टर व अन्य घटनाओं में 2017 में जेल जा चुके है।