ताइक्वांडो में श्रेष्ठी अवस्थी ने जीता गोल्ड मेडल

0
23
Oplus_131072

उन्नाव।नेपाल में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बांगरमऊ की छात्रा श्रेष्ठी अवस्थी ने गोल्ड मेडल जीता है। बांगरमऊ तहसील के रसूलपुर रूरी गांव मे स्थित श्री विश्वभर दयालु त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा श्रेष्ठी अवस्थी ने 15-19 अप्रैल के बीच हुई इंडो-नेपाल चैंपियनशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। वहां अच्छा प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल करने के साथ गोल्ड मेडल जीता है। छात्रा कक्षा नौ से ताइक्वांडो खेल में प्रतिभाग कर रही हैं। छात्रा की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत दुबे सहित अन्य शिक्षकों मे प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह गौरव का विषय है। छात्रा की इस सफलता पर महाविद्यालय की ओर से श्रेष्ठी को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक से मिलकर सम्मान और प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ. नलिन कुमार सिंह, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. मनीषा बाजपेई, डॉ. रजनीश कुमार सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, डॉ. अनुराग रावत, डॉ. कुलदीप कुमार शुक्ला, डॉ. दयानन्द मिश्रा, नन्हा सिंह, अनिल कुमार यादव, अनिल, योगेन्द्र कुमार सिंह, वरुण आदि ने छात्रा के गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया है।

हरदोई जिले के संडीला तहसील के गोविंदपुर गाव निवासी श्रेष्ठी तीन भाई बहनो मे सबसे छोटी है।
पिता रज्जन लाल अवस्थी कृषक है, माता कृष्णा अवस्थी ग्रहणी है, बड़ी बहन दीपा अवस्थी एनजीओ में काम करती है, बड़ा भाई शैलेंद्र अवस्थी बीटीसी कर रहा है, सबसे छोटी श्रेष्ठी अवस्थी ने आईआर इंटर कॉलेज संडीला से इंटर पास कर वर्ष 2024 में बीएससी में प्रवेश लिया था,श्रेष्ठी कक्षा 9 से टाईक्वांडो खेल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here