वुमन एंपावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस का भव्य आयोजन हुआ

0
30
Oplus_131072

कानपुर। वुमन एंपावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस का भव्य आयोजन प्राथमिक विद्यालय नारायण पूरवा में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रचनात्मक कार्यों को विशेष रूप से सराहा गया।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बच्चों ने अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। संस्था द्वारा उन बच्चों को स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनकी रचनाएं अत्यंत उत्कृष्ट रहीं।

कक्षा पंचम के छात्र अनमोल ने डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर प्रभावशाली भाषण देते हुए उनका जीवन परिचय प्रस्तुत किया, वहीं कृष्णा ने क्ले की सहायता से भगवान की सुंदर मूर्तियां बनाकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। इन दोनों छात्रों के साथ ऋषभ को भी उनकी रचनात्मक उपलब्धियों हेतु स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त कक्षा तीन की जानकी लकी को और कक्षा दो की एक प्रतिभाशाली छात्रा को, जिन्होंने मिट्टी से सुंदर गुड़िया एवं राधा की प्रतिमा बनाकर सबको प्रभावित किया, विशेष रूप से स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन में संस्था की डॉ. अपेक्षा त्रिपाठी, आभा दीक्षित, विभा अग्निहोत्री एवं रूचि अग्निहोत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम ने नन्हे-मुन्ने बच्चों में छुपी रचनात्मकता और नवाचार की भावना को न केवल मंच प्रदान किया,बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित भी किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here