कानपुर। अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल नेहरू नगर में लॉज गौर हरि सिंघानिया द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को आवश्यक संसाधन वितरित किए गए ब्रेल पेपर उनकी शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अलमारी भंडारण और संगठन के लिए, रिफ्रेशमेंट में चॉकलेट,चिप्स,केक,बिस्कुट और फ्रूटी इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया गया किसको पाकर सभी बच्चों प्रफुल्लित हो गए और संस्था के सभी लोगों को बच्चों ने थैंक यू बोला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवीन खन्ना,मनीष मिश्रा, वाईएम देसाई,ब्रजेश गुप्ता, सचिन गर्ग,विराट गुप्ता,पंकज निगम,अजय महरोत्रा,आंकर अंशवानी,अवधेश कुमार गुप्ता, संदीप गर्ग,तनुज पुरवार,अभय पुरवार,विराट गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।