सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिपोर्टिंग चौकी पुरवामीर छिवली नदी के पास स्थित एमजीए कॉलेज के बगल में हाईवे किनारे एक नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूत्रों के जानकारी के अनुसार हाईवे किनारे एक झोले में नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना राहगीर द्वारा पुरवामीर पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गई
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज प्रभाशंकर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया , बच्चे का शव देर रात्रि में फेंका हुआ प्रतीत हो रहा है। नवजात के माथे पर काला टीका लगा होने से ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र करके शव यहां फेंकने का अनुमान जा रहा है वहीं पुलिस अवगत कराया गया है कि है उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है।जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी