धर्मांतरण के मामले में बजरंगियों ने थाने में दर्ज किया विरोध

0
30
Oplus_131072

फतेहपुर।हुसैनगंज थाना के मवई ग्राम में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है ।मवई ग्राम का इकबाल पुत्र नदीम मुंबई में एसी का काम करता है ।वहां पर हिंदू लड़की मौसमी हजारिका को बहला फुसलाकर ब्रेनवाश करके मवई ग्राम में ले आया था ।उसके पास मदरसा से शादी का सर्टिफिकेट भी था और नोटरी के माध्यम से धर्मांतर का एक सर्टिफिकेट भी था ।जिसके संदर्भ में 16 अप्रैल 2025 को हुसैनगंज में तहरीर दी गई ।जिसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण आज 20 अप्रैल 2025 को पुनः तहरीर दी नरेंद्र हिंदू ने थाना प्रभारी हुसैनगंज को दिया गया। उन्होंने ये आश्वासन दिया है कि 3 से 4 दिन में विवेचना के बाद मुकदमा पंजीकृत होगा ।मौके पर co सिटी भी आकर इस मामले में कार्यवाही करने की बात कही है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर विजय शंकर मिश्रा, जिला धर्म जागरण प्रमुख शिवपूजन जी ,प्रखंड विहिप अध्यक्ष शालू पंडित , जिला समरसता प्रमुख शोभराज जी , जिला सुरक्षा प्रमुख कुलदीप मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here