बिंदकी,फतेहपुर।डीसीएम की टक्कर से सवारी से भरा ई-रिक्शा पलट गया। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने मिलकर ई रिक्शा को खड़ा किया और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार नगर के कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहे में रविवार की सुबह लगभग दस बजे डीसीएम की टक्कर से सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया। डायल-112 व कोतवाली बिंदकी पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में ई-रिक्शे में सवार
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल।
दीपक निवासी जोनिहा कोतवाली बिंदकी, गिरधारी निवासी खूंटाझाल थाना जाफरगंज, ई-रिक्शा चालक आशीष निवासी हरदौली कोतवाली बिंदकी, गुजराती देवी पत्नी स्व0 रघुवीर सिंह निवासी अलियाबाद कोतवाली बिन्दकी, पूजा सिंह निवासी बिंदकी, विला देवी पत्नी विश्राम निवासी अलियाबाद घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि ई रिक्शा बिंदकी कस्बे से अलियाबाद की ओर जा रहा था। जबकि डीसीएम जय गुरुदेव मंदिर से मां ज्वाला देवी मंदिर की ओर जा रही थी।