उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ी हैं। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना प्रभारी मुन्ना कुमार,जय प्रकाश सिंह स्वाट टीम प्रभारी व उनकी टीम ने एक्सप्रेस वे पर जोगीकोट में नाकाबंदी की। संदिग्ध गाड़ियों की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दोनों गाड़ियों की डिग्गी,स्टेपनी और छिपे हुए हिस्सों में सैकड़ों अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं।दो कारों से बरामद हुईं 274 बोतलें अंग्रेजी शराब रेड लेबल, सिग्नेचर, ब्लेंडर प्राइड और रॉयल ग्रीन बरामद और तीन तस्कर गिरफ्तार जो गाजियाबाद, कासगंज और दिल्ली के हैं।गिरफ्तार तस्करों नें पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है बरामद शराब की कीमत लगभग ,2,25,000/-रूपये होगी। जिसमें हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु’लिखा था। पुलिस के अनुसार,शराबबंदी वाले राज्य बिहार में यह अवैध शराब ले जाई जा रही थी। बिहार में ऊंचे दाम पर यह शराब बेचते थे और बड़ा मुनाफा होता था।
आबकारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।