द पाम स्टेट” लक्जरी हाउसिंग अपार्टमेंट की हुई ग्रांड ओपनिंग,बुकिंग कराने पर लकी ड्रा में मिल सकती है कार एवं अन्य उपहार

0
29
Oplus_131072

कानपुर। जेसिया इंफा आपके लिये नौबस्ता मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास लायें है आपके सपनों का आशियाना “द पाम स्टेट” आपके लिये आपके अपने नये आशियाने के लिये एक लक्जिरियस लाईफ स्टाईलिश जो कि तीस वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज के साथ लक्जरी हाउसिंग अपार्टमेंट की ग्रांड ओपनिंग हुई है। जिसमें 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग भी शुरु हो चुकी है।
ग्रुप के डायरेक्टर इन्द्रेश ने बताया कि लांचिग के मौके पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे है जिसमें उद्घाटन के अवसर पर बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। साथ ही इसके अतिरिक्त यदि कोई केन्द्रीय अथवा राज्य कर्मचारी बुकिंग कराता है तो उसे 2.5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि बुकिंग कराने पर एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें आप जीत सकते है “Kia Seltos Car” के साथ और भी आकर्षक उपहार।
द पाम स्टेट जो कि हाउसिंग एपार्टमेंट के लिये प्रसिद्ध है अब आपके लिये एक माडर्न जीवनशैली के फ्लैट्स प्रदान कर रहा है जहां आप अपने सपनों के आशियाने में रह सकेंगे।
ग्रांड ओपनिंग के मौके पर ग्रुप के डायरेक्टर इन्द्रेश मिश्रा, श्रेयस सचान, अमित मिश्रा, अभिराज अग्रवाल, कार्तिक अरोड़ा, अतुल अग्रवाल के साथ शहर के अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here