सरसौल,कानपुर। नर्वल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में वृद्ध महिला ने कहा साहब ! अधिकारियों ने चार सालों से कागजों में मुझे मृत दिखाकर मेरी पेंशन रोक दी। जीवन यापन करना बड़ा मुश्किल हो चुका है अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद बाद समाधान दिवस में आपके पास खुद के जिंदा होने का प्रमाण देने आई उपस्थित हुई हूं, ये फरियाद नर्वल तहसील में समाधान दिवस में 80 वर्षीय वृद्धा ने लगाई। एसडीएम नर्वल ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
शनिवार को समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर व एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा और तहसीलदार विनीता पांडेय ने लोगों की शिकायतें सुनीं। भीतरगाव के छतेरुआ निवासी 80 वृद्ध महिला रामरती ने शिकायत करते हुए बताया कि चार साल से पेंशन बंद है। जानकारी करने पर पता किया तो बताया गया कि
कागजों में सत्यापन के दौरान मृत दिखा दिया गया है जिसके चलते पेंशन ही बंद कर दी गई है। इस पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, टौंस निवासी किसान के द्वारा बताया कि उनके पुत्र स्वर्गीय सुमित की 2018 में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ पाने को आवेदन किया था। पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी बीमा कंपनी लाभ नहीं दे रही है। सरकारी जमीन कब्जाने की शिकायत पर एडीएम ने कानूनगो को कड़ी नाराजगी जाहिर की
दिव्यांगों के लिए किया गया विशेष शिविर का आयोजन
नर्वल तहसील में दिव्यांगों की सहूलियतों के लिए शिविर लगाया गया। 32 दिव्यांगो ने पंजीकरण कराया। जिनमें 22 को प्रमाणपत्र मौके पर ही जारी किया गया