मोटरसाइकिलो की भिड़ंत मे किसान की मौत

0
22
Oplus_131072

असोहा,उन्नाव।शनिवार दोपहर 2 बजे मौरावा थाना क्षेत्र के पारा निवासी किसान मंगल गौतम 55 वर्ष अपने भतीजे मनदीप गौतम के साथ मोटरसाइकिल से बैंक से पैसे निकालने भवानीगंज गये थे। वापस आते समय मौरावा-क़ालूखेड़ा मार्ग पर पारा मोड के पास सामने से आ रहे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मंगल को गंभीर चोटें आयी। परिजन मंगल सहित भतीजे मनदीप को निजी साधन से सीएचसी असोहा लाये जहां डाक्टर ने मंगल को मृत घोषित कर दिया ,जबकि मनदीप का इलाज चल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मंगल की मौत से पत्नी रज्जो देवी सहित बेटा सूरज और बेटी रेनू बेहाल है।
एसओ विमल कांत गोयल ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।कोई तहरीर नहीं मिली है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here