राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंज जलालाबाद में चोरी की वारदात

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।जनपद हरदोई के विकास खण्ड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में स्थित पंडित श्री कृष्ण मिश्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित निर्माणाधीन कोविड कक्ष से एक दीवाल फैन और एग्जास्ट फैन चोरी हो गया है। ऑन डियूटी फार्मासिस्ट पवन शर्मा ने बताया कि वाटिका में सिचाई करने हेतु जब समर चालू करने का विचार बनाया गया। तो समर से लगभग 40 मीटर केविल भी चोर खोल ले गए है। जब केविल खोजने की कोशिश की गई। तो नजर कोविड कक्ष की तरफ गयी तो देखा गया एग्जास्ट भी गायब है तथा अंदर लगा दीवाल फैन भी गायब है। इस घटना की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र फार्मासिस्ट पवन शर्मा ने अपने द्वारा हस्ताक्षरित चौकी प्रभारी गंज जलालाबाद को दिया है। पहले चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने प्रार्थना पत्र लेने से इंकार किया और फार्मासिस्ट को काफी धमकी घुड़की दिखाते हुए सरकारी स्वास्थ केंद्र मेॅ हुई चोरी का प्रार्थना पत्र लिया। तथा जांच करने का आश्वासन दिया है। ज्ञातव्य हो गंज जलालाबाद क्षेत्र में आए दिन अपराधिक घटनाएँ बढ़ रही है जिन पर यहां के चौकी प्रभारी अंकुश लगाने अक्षम साबित हो रहे है।

देखे कॉपी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here