सफीपुर कोतवाली प्रभारी की शानदार पहल,गांव के मसले गांव में सुलझाने ,सौहार्द बनाए रखने के लिए गावों में लगाई चौपाल

0
32
Oplus_131072

उन्नाव।सफीपुर कोतवाली प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी की शानदार पहल।गांव के मसले गांव में सुलझाने ,सौहार्द बनाए रखने के लिए क्षेत्र के जमालनगर गैर एहतमाली गांव में लगाई चौपाल।सभ्रांत लोगो के साथ गांव में कुछ दिन पूर्व सोशल साइट पर जाति विशेष के दिग्भ्रमित युवकों द्वारा की जा रही टिप्पड़ी से एक दूसरे के प्रति उपजे आक्रोश को मेल मिलाप के जरिए कराया शांत।युवकों को प्यार से पुचकारा,समझाया फिर भविष्य खराब होने का दुहाई देकर कानून का पाठ भी पढ़ाया।चेतावनी दी एक दूसरे के धर्म का करे सम्मान अनर्गल टिप्पड़ियो से बचे अन्यथा कानून अपना काम करेगा।उन्होंने चौपाल में मौजूद लोगो से कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो सीधे आकर उनसे अपनी बात कह सकता है बिचौलिए की आवश्यकता नही।यही नही गांव के आपराधिक प्रवृत्ति एवम अपराधिक गतविधियो की सूचना देने का इस शर्त पर अहवाह्न किया उनका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा एवम उल्लेखनीय है कोतवाली प्रभारी श्री त्रिपाठी ने कोतवाली में बिचौलियों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली में पूर्व में चल रही व्यवस्था को जो बीच में ठप्प हो गई थी उसे पुनः चालू कराया है। जिससे कोतवाली आने वाले आगंतुक का नाम ,उसके आने का उद्देश्य रजिस्टर में कराया जाने लगा है दर्ज।प्रभारी निरीक्षक की इस पहल से कोतवाली में जमघट लगाने वाले दलालों में खलबली मची है। उन्होंने चिन्हित दलालों की गोपनीय जांच भी कराया जाना सुनिश्चित किया है। चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश राजपूत,पूर्व प्रधान महताब अली,राघव शुक्ला,जयशंकर शुक्ला,सरवन राजपूत,नानक सिंह,आनंद चौरसिया,रोहन राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इस मौके पर बीट दरोगा एवम सिपाही भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here