उन्नाव।शनिवार को जन समस्याओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील, हसनगंज में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील हसनगंज, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 121, पुलिस विभाग की 27, विकास विभाग की 31, पूर्ति विभाग की 23 सहित अन्य विभागों की 58 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 252 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/ आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं, उन्हें प्रत्येक बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले जन संवाद दिवस के दौरान शिकायतकर्ता को बुलाकर उसकी शिकायत का निस्तारण कराते हुए उचित फीडबैक अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक परिवारों के चार लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र एवं पांच मत्स्य पालकों को पट्टा आवंटन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।